ब्रेकिंग न्यूज आगरा एम डी न्यूज़ रिपोर्टर, कृष्णा कुमार प्रजापति चेयरमैन ने किया फतेहाबाद नगर पंचायत में आर सी सी रोड का उद्घाटन फतेहाबाद, नगर पंचायत फतेहाबाद के मोहल्ला पथवारी वार्ड नं 4 में मैं पथवारी से लेकर बाह रोड बाई पास तक बन रहे करंजे पर आरसीसी डालना शुरू हो गया इसका शुभारंभ आज दिनांक 11 सितंबर 2025 को किया गया इस मौके पर मौजूद रहे फतेहाबाद चेयरमैन प्रतिनिधि श्री रवि प्रकाश शल्या जी वार्ड सभासद प्रतिनिधि सचिन कर्दम उर्फ टीटू ठेकेदार एवं वार्ड के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

