इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुरा
बाराबंकी में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे नो हेलमेट नो अभियान के तहत शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया परिवहन यातायात विभाग की संयुक्त टीमो ने जनपद के विभिन्न मार्गों पर कार्यवाही की सहायक परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला की टीम ने थाना बडडूपुर क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर चेकिंग की टीम ने बिना हेलमेट ईंधन भरवाने आए चालकों का चालान किया चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी यात्री मालकर अधिकारी रविचंद्र त्यागी और टीएस आई मधुसूदन की टीम में बिना हेलमेट चला रहे 15 दोपहिया वाहनों के किय चालान एआरटीओ ने 33 टन ओवरलोड मे एक ट्रक थाने कुर्सी में निरुद्ध किया इसके अलावा दो अन्य ओवरलोड वाहन भी चीज कर थाना कुर्सी भेजे गए।
