बाराबंकी सूरतगंज ब्लॉक में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने सेवा पखवाड़ा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा को जन-जन तक पहुँचाने का एक संगठित और सशक्त माध्यम है। “हमें सेवा पखवाड़ा के माध्यम से आम जनमानस के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है। यह अभियान केवल पार्टी के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। शरद अवस्थी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सेवा कार्यों को केवल औपचारिकता न समझें, बल्कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए समर्पण और निष्ठा के साथ काम करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस पखवाड़ा में निर्धारित कार्यक्रमों के जरिये समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्ग तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस बैठक में अनेक प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति आशीष सिंह, सूरतगंज मंडल अध्यक्ष सुशील वर्मा, बेलहरा मंडल अध्यक्ष करूणाशंकर शुक्ला, महेश मिश्रा, राजू शुक्ला, ज्ञानू शुक्ला, अरुणेश कुमार, हरीश मिश्रा , सुनील वर्मा, हरिपाल मौर्या, सुरेंद्र वर्मा आदि शामिल रहे। कार्यशाला के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने भी सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संगठन की भूमिका और सामाजिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की। कार्यशाला में स्थानीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया और आने वाले समय में जनसंपर्क को और मजबूत करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। यह कार्यशाला न सिर्फ सेवा पखवाड़ा को गति देने का प्रयास थी, बल्कि यह समाज के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी को दोहराने का अवसर भी सिद्ध हुई।
रिपोर्ट – इन्द्र जीत वर्मा बाराबंकी
