जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेल कस्बे में शुक्रवार सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। महिला का शव उसके किराए के कमरे में गले में दुपट्टा बंधे हालत में मिला। प्रथम दृष्टया मामला गला कसकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान गुलशन जहां (28) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से थाना लोनीकटरा क्षेत्र की निवासी थी। वर्ष 2017 में उसका विवाह गोसाईगंज (अमेठी) क्षेत्र के युवक से हुआ था। उसका पति गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। कुछ समय से गुलशन नगर कोतवाली के बड़ेल मोहल्ले में किराए पर रह रही थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार सुबह कमरे का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों ने भीतर झांका, तो महिला का शव फर्श पर पड़ा मिला। गले में दुपट्टा कसा हुआ था। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, जिस कमरे में महिला रह रही थी, वहां एक युवक भी आया-जाया करता था, जो घटना के बाद से फरार है। मकान मालिक ने युवक का नाम वर्मा बताया है, हालांकि उसका पूरा नाम स्पष्ट नहीं हो सका है।
गुलशन की पांच वर्षीय बेटी मायके में रह रही है। मृतका के भाई ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से संबंध ठीक नहीं थे, हालांकि पति आर्थिक खर्च वहन करता था। परिजनों ने हत्या को लेकर ससुराल पक्ष से जुड़े दो परिचित युवकों पर शक जताया है।
शहर कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गला कसकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मकान मालिक और एक अन्य संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने और फरार युवक की तलाश में जुटी है।
