
लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग दाहिनी पटरी पर जेसीबी संख्या UP78 KN 9743 द्वारा राजकीय खड़े वृक्षों को जड़ से उखाड़ कर क्षतिग्रस्त करने पर विधिक कार्रवाई करते हुए भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33* के अंतर्गत रेंज केस संख्या 37/2025-26 दिनांक 13 9.2025 पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों का विवरण
मिथिलेश कुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी मन्ना नगर थाना फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव जेसीबी ड्राइवर।अमरराज सिंह पुत्र भवानी शंकर सिंह सुपरवाइजर यूपीएसआईडीसी
कार्यवाही दल
प्रशांत कुमार उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, देवा
कौशल कुमार सिंह बीट प्रभारी कुर्सी
छोटेलाल क्षेत्र सहायक कुर्सी
राजकुमार सिंह वन कर्मी अपने अन्य स्टॉफ के साथ मौजूद रहे।
रिपीट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
