सहसवान के गांव भवानीपुर खल्ली बुजुर्गों के सहयोग से नौजवान तबके ने पंजाब राहत सामग्री को लेकर उठाया बड़ा कदम।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

जनपद बदायूं सहसवान के गांव भवानीपुर खल्ली नौजवान तबके ने बुजुर्गों का सहयोग लेकर अपने पंजाबी भाइयों के हित में राहत सामग्री को लेकर कदम उठाकर आज काफी सामान इकट्ठा किया तकरीबन साड़े 4:5000 या 5 लाख रुपए की सामग्री 92 हजार रुपए कैश वहां पीड़ित लोगों में बांटने के लिए |

Oplus_16908288

आज गाड़ी निकल चुकी हैजिसमें सबसे बढ़ चढ़कर हिस्सा गांव भवानीपुर खल्ली की और से राहत सामग्री इकट्ठी की गई बाकी थोड़ी-थोड़ी मदद अन्य ग्रामों से भी मिली है।ग्राम वासियों का कहना है हर मुश्किल वक्त में हमारे पंजाबी भाई हर मोड़ पर हर परेशानी में आगे खड़े रहते हैं आज अगर उन पर अल्लाह की तरफ से आपदा आई है

Oplus_16908288

तो हम मुस्लिम समाज लोग भी कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हुए हैं और आगे भी जरूरत पड़ने पर जिस काबिल हैं हर समय तैयार है

Oplus_16908288

यह हमारे नौजवान भाई बहनों ने हमारे बुजुर्गों ने मेहनत करके सामग्री इकट्ठी की है अल्लाह इसको कबूल फरमाए और हमारे पंजाबी भाइयों की परेशानियों को दूर फरमाए नौजवान कमेटी भवानीपुर खल्ली तहसील सहसवान जिला बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed