सहसवान के गांव भवानीपुर खल्ली बुजुर्गों के सहयोग से नौजवान तबके ने पंजाब राहत सामग्री को लेकर उठाया बड़ा कदम।
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं
जनपद बदायूं सहसवान के गांव भवानीपुर खल्ली नौजवान तबके ने बुजुर्गों का सहयोग लेकर अपने पंजाबी भाइयों के हित में राहत सामग्री को लेकर कदम उठाकर आज काफी सामान इकट्ठा किया तकरीबन साड़े 4:5000 या 5 लाख रुपए की सामग्री 92 हजार रुपए कैश वहां पीड़ित लोगों में बांटने के लिए |

आज गाड़ी निकल चुकी हैजिसमें सबसे बढ़ चढ़कर हिस्सा गांव भवानीपुर खल्ली की और से राहत सामग्री इकट्ठी की गई बाकी थोड़ी-थोड़ी मदद अन्य ग्रामों से भी मिली है।ग्राम वासियों का कहना है हर मुश्किल वक्त में हमारे पंजाबी भाई हर मोड़ पर हर परेशानी में आगे खड़े रहते हैं आज अगर उन पर अल्लाह की तरफ से आपदा आई है

तो हम मुस्लिम समाज लोग भी कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हुए हैं और आगे भी जरूरत पड़ने पर जिस काबिल हैं हर समय तैयार है

यह हमारे नौजवान भाई बहनों ने हमारे बुजुर्गों ने मेहनत करके सामग्री इकट्ठी की है अल्लाह इसको कबूल फरमाए और हमारे पंजाबी भाइयों की परेशानियों को दूर फरमाए नौजवान कमेटी भवानीपुर खल्ली तहसील सहसवान जिला बदायूं
