हाथरस। एसओजी टीम और थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नविपुर बम्बे से दो अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिल, 6 मोटरसाइकिल के इंजन/चैसिस, एक तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। मामला 13.09.2025 का है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रगति पर है।

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में एसओजी तथा कोतवाली नगर की संयुक्त टीम ने नविपुर बम्बे के पास कार्रवाई कर दो अंतरजनपदीय वाहन चोरों को पकड़ा।

जांच में सामने आया कि पिछले 3–4 महीनों में जनपद में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस ने यूपी-112 डेटा व 155 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और हॉटस्पॉट चिन्हित कर एक समन्वित मानचित्र तैयार किया। चिन्हित स्थानों पर सघन जांच के बाद करन यादव उर्फ़ छोटू व मुजाहिद के नाम सामने आए। बताया गया है कि करन मोटरसाइकिल चोरी में माहिर है, जबकि मुजाहिद चोरी की मोटरसाइकिलों को खोलकर पार्ट्स के रूप में बेचने का काम करता था।
पूछताछ में दोनों आरोपी स्वीकार करते हैं कि वे विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी कर उनकी पार्टिंग कर कबाड़ में बेच देते थे। मुजाहिद ने स्वीकार किया कि वह मोटर-गैर मरम्मत करने वाला मिस्त्री है। बरामद कुछ मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट फर्जी पायी गई — जिनमें से एक (UP 8 BB 0370) करीब 20 दिन पहले चोरी हुई बतायी गयी है, जिस पर थाना कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 294/25 दर्ज है।
पुलिस ने बरामदगी को विविध जिलों (हाथरस, एटा, अलीगढ़ व कासगंज) से लिंक करने के प्रयास आरंभ किए हैं और गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
हाथरस से राजा पाठक की रिपोर्ट
