बाराबंकी :थाना रामनगर में आगामी त्योहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा,दशहरा आदि त्योहारों को लेकर थाना रामनगर में रामनगर उपजिलाधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें उपजिलाधिकारी /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामनगर ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रहे उन्होंने जन मानस और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से अपील की कि वह आपसी सौहार्द और भाईचारे से त्योहारों को मनाए कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं घटित नहीं हो।इस अवसर पर थाना प्रभारी रामनगर अपने समस्त स्टॉफ के साथ मौजूद रहे।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ तेज बहादुर शर्मा।/रवि चौहान।
