पुलिस ने 75 सिक्के बरामद कर जिलाधिकारी को किया सुपुर्द।
बाराबंकी :जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर धाम महादेवा में कारीडोर निर्माण हेतु खुदाई में आज शाम खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे 75 चांदी के सिक्के बरामद हुए जिसको ठेकेदार व बाहरी व्यक्तियों द्वारा ईंट क्रय कर ट्राली में भरवा रहे थे।सिक्कों को गायब करने की नीयत से भागने लगे इसी दौरान 75 सिक्के चौकी प्रभारी महादेवा द्वारा बरामद किए गए ।सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि प्राप्त सिक्को को जिलाधिकारी महोदय बाराबंकी को भेजा गया है ।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा/रवि चौहान।


