ब्यूरो हेड आलोक मालपाणी बरेली जोन
सहसवान/बदायूं : महोत्सव का आयोजन विगत कई वर्षों से भली भांति नगर के प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर किया जा रहा है। श्री रामलीला महोत्सव का उद्घाटन संयुक्त रूप से रविन्द्र जौहरी एवं डॉ आदित्य गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया । महोत्सव के अध्यक्ष गौतम असावा उर्फ बॉबी हलवाई व महामंत्री आदर्श सक्सेना ने बताया कि उद्घाटन से पूर्व प्रातः भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई ।

मंच पर पधारे सभी अतिथियों का रामलीला कमेटी द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कमेटी के सभी सदस्य भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। रामलीला कमेटी ने नगरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाएं। इसके पश्चात शिव विवाह कार्यक्रम का मंचन श्री आदर्श राधिका कृष्ण कला मंडल श्रीधाम वृंदावन मथुरा द्वारा शुरू किया गया । इसी बीच पूरा पंडाल जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ एवं संभ्रांत लोग उपस्थित रहे ।

