एम डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवं थाना प्रभारी साइबर क्राइम सुल्तान सिंह के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 11.09.2025 को वादी द्वारा थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके फोन पर एक कॉल आयी जिसमें स्वंय को TRAI/ ED का अधिकारी बताते हुए। कहा गया कि आपके द्वारा कैनरा बैंक में खाता खुलवाया गया है, जिसमें अवैध धन का लेन- देन बडी मात्रा में आपके द्वारा किया गया है,। जिसके सम्बन्ध में थाना दरियागंज दिल्ली पर आपके विरुद्ध शिकायत/ दर्ज की गयी है। जब तक आपकी जाँच होगी तबतक आपको DIGITAL ARREST किया जाता है।
तथा केस को पूरा खत्म करने के नाम पर वादी को डरा धमकाकर तथा भय में डालकर 33.33 लाख रुपये ठग लिये। इस प्रकार वादी के साथ धोखाधड़ी की गई है। वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए। जल्द ही पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम आज दिनांक 18,09,25 को उक्त घटना को कारित करने वाले 02,अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर पुरकाजी बाईपास से भैसानी मार्ग पर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से व निशान देही पर 39 सिम कार्ड, 21 एटीएम डेबिट कार्ड ,15 बैंक पासबुक 13 मोबाइल फोन, 03,चौंकवाल 02,नोटबुक 01,वाई-फाई राजकर 01,स्कूटी 99,500 नगद बरामद किए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने अपना नाम निखिल गोयल पुत्र नरेश गोयल निवासी मकान नंबर 381 आनंद विहार गंगानगर थाना ऋषिकेश कोतवाली जनपद देहरादून उत्तराखंड, व हरप्रीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी पावर हाउस चौक डोकरी घाटपार थाना जगदलपुर जनपद बस्तर छत्तीसगढ़ बताया। थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *