जिला क्राइम प्रभारी विशाल गुप्ता बाराबंकी,

कोतवाली नगर क्षेत्र।धनोखर चौराहे पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ई-रिक्शा चालक पर बीच सड़क चाकू से हमला कर दिया गया। घायल चालक नूर मोहम्मद (पुत्र ताज मोहम्मद), निवासी बड़ेल, को तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां वह उपचाराधीन है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नूर मोहम्मद अपने ई-रिक्शा से कहीं जा रहा था, तभी रास्ते में उसका रिक्शा एक अज्ञात व्यक्ति से टकरा गया। मामूली टक्कर के बाद कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। इसी बीच आरोपी ने नूर मोहम्मद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।हमलावर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटीमौके पर मौजूद पुलिस चौकी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को पकड़ लिया। हालांकि पीड़ित पक्ष ने इस घटना के लिए पूर्व सभासद रामनरेश पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। तेज तारा अधिवक्ता मालती यादव आईं सामने, बोलीं – ‘न्याय दिलाकर रहूंगी’घटना की प्रत्यक्षदर्शी रही वरिष्ठ महिला अधिवक्ता मालती यादव ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,अगर सरेआम नौजवानों पर सड़क पर इस तरह हमले होंगे और कोई कार्रवाई नहीं होगी, तो यह सीधे-सीधे कानून व्यवस्था पर सवाल है। मैं इस मामले का इलाज भी करवाऊंगी और पीड़ित को न्याय दिलाकर रहूंगी।”उन्होंने यह भी बताया कि घटना के तुरंत बाद कुछ लोग सुलह कराने का प्रयास कर रहे थे, जिसे उन्होंने सिरे से नकारते हुए न्याय की मांग की।स्थानीय जनता में आक्रोशइस घटना के बाद क्षेत्रीय जनता में भी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि अगर ऐसे हमलावर खुलेआम घूमते रहे तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेगा। सभी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *