जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट

जौनपुर , के तेजतर्रार निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले नरेंद्र कुमार गिरि को शिवसेना का जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया वहीं शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवेदी एक प्रदेश सचिव मनोज कुमार दुबे के देख रेख में गिरि को एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के प्रदेश सचिव सचिव मनोज कुमार दुबे के सन्तुष्टी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बालासाहेब ठाकरे ने नरेन्द्र कुमार गिरि को जिला मिडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। साथ ही साथ मिडिया प्रभारी जनपद जौनपुर ईकाई को और अधिक मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्हें पत्रकार हितों की मजबूती से आवाज उठाने वाले एक निर्भीक पत्रकार के रूप में जाना जाता है। नियुक्त पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है। कि नरेंद्र कुमार गिरि संगठन की गरिमा, उद्देश्य और सिद्धांतो को सर्वोपरि रखते हुए पार्टी के हित में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे। और संगठन को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। नरेन्द्र कुमार गिरि के पद ग्रहण करते ही जिले के तमाम समाज सेवियों ने उनको माला पहनाकर स्वागत एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार द्विवेदी, प्रदेश सचिव मनोज कुमार दुबे,सहित संगठन के तमाम पदाधिकारीयों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत और अधिक मजबूत और सक्रिय बनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed