_वाराणसी पुलिस–अधिवक्ता विवाद:_ *एडीसीपी नीतू कादयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों का हैशटैग अभियान* वाराणसी।शहर में अधिवक्ता–पुलिस विवाद के बीच पुलिसकर्मियों ने एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर बड़ा अभियान छेड़ दिया है। बीते दो दिनों से पुलिस विभाग से जुड़े अधिकांश कर्मियों ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ‘एक्स’ (ट्विटर) सहित अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उनके पक्ष में पोस्ट साझा किए हैं।पुलिसकर्मियों ने #ipsNeetu, #Varanasipolice और #gloryofuppolice जैसे हैशटैग का व्यापक इस्तेमाल करते हुए नीतू कादयान को ‘गौरव और अनुकरणीय अधिकारी’ बताया है। वहीं, कई कर्मियों ने अपने वाट्सऐप स्टेटस पर भी उनकी तस्वीर और संदेश लगाकर समर्थन जताया। फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में नीतू कादयान की तस्वीर के साथ फिल्म ‘सिंघम’ की बैकग्राउंड धुन भी बजती है, जिसने पुलिसकर्मियों के जोश को और बढ़ा दिया।पोस्ट में कहा गया है कि नीतू कादयान जैसे अधिकारी पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा हैं और हर पुलिसकर्मी एक दिन उनके जैसा कार्य करने का सपना देखता है। पुलिसकर्मियों ने उन्हें “वास्तविक अभिभावक” बताते हुए गर्व व्यक्त किया और लिखा कि “यूपी पुलिस का अभिमान और गौरव हैं आप।” इस हैशटैग अभियान को लेकर पुलिस महकमे के भीतर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसे अधिवक्ता–पुलिस विवाद के बीच पुलिसकर्मियों की एकजुटता और मनोबल को मजबूती देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
आदर्श श्रीवास्तव एम डी न्यूज सह ब्यूरो चिप उत्तर प्रदेश
