मंसूरी एकता मन अभियान चलाकर जागरुकता किया गया. . . . . बनारस सुभान अली की रिपोर्ट. . . . . मंसूरी एकता मंच की तालीम तरवियत तरक्की व संवैधानिक हक हुकूक को लेकर हबीब मंसूरी के आवास साहू पुर रूरूगंज जनपद औरैया मे नसरुद्दीन मंसूरी लेखपाल की अध्यक्षता मे जन जागरूकता अभियान के तहत जन चौपाल लगाकर जागरूक किया गया डा शरीफ मंसूरी संरक्षक व संस्थापक मंसूरी एकता मंच ने कहा मंसूरी एकता मंच पैगम्बर ए रसूल सल० के बताये रास्ते पर अमल करके समाज की खिदमत कर रहा हे मंसूरी एकता मंच की बिचार धारा हे भारत का हर मंसूरी का बेटा व बेटी को तालीम तरवियत,तरक्की व संवैधानिक हक हुकूक के लिये जागरूक कर समाज मे आई,ए एस,आई पी एस,डाक्टर बकील,इंजीनियर वैज्ञानिक तैयार करना खुर्शीद अहमद एड राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा मंसूरी समाज के बेहतर भविष्य के लिये जिस तरीके से अंसारी समाज ने संवैधानिक तरीके से बुनकर आयोग हासिल किया मंसूरी समाज के बेहतर भविष्य के लिये सरकार से धुनकर आयोग की मांग की जायेगी जिससे समाज को बेहतर रोजगार उपलब्ध होगे आली जनाब फहीमुद्दीन ऊर्फ गुड्डू मंसूरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा जो समाज शिक्षा से वंचित होता हे उसकी आने वाली नस्ले भिखारी व गुलाम होती हे कभी हुकमरान नही हो सकती हो सकती हे यदि अने वाली नस्लो का बेहतर भविष्य चाहते हो तो बेटियों को दीनी व दुनियावी व सामाजिक तालीम हासिल कराना होगा इसी मौके पर आली जनाब नसरुद्दीन मंसूरी नेता जी ने कहा मंसूरी एकता मंच का मूल मकसद समाज को बुराई से दूर कर नवी सल० के बताये रास्ते पर अमल कराना हे जिस समाज ने इस्लाम के बताये रास्ते पर अमल किया वही समाज तरक्की करेगा दहेज की बजह से समाज की बेटियाँ की शादी नही हो पा रही हे बेहला फुसला व लालच दिखाकर बेटियों का बङी तादात मे जीवन बरबाद किया जा रहा हे बिना दहेज की सादिया यदि न की गई तो आने वाला समय समाज के बहुत खतरनाक होगा इसी मौके पर शन्नी मंसूरी जिला अध्यक्ष औरैया ने कहा जब किसी की मौत हो जाती हे तो उस घर मे गम का माहौल होता हे परिवार के लोग सही तरीके से कबिॖस्तान पर मिट्टी भी नही डाल पाते हे बिरयानी के लिये दौङ पङते हे उस समय हम सब को उनकी मदद न करके बिरयानी मे पीस तलासते हे यह चलन समाज मे बंद होना चाहिये जिससे लोग कर्जे से बच सके मुन्ना मंसूरी को जिल उपाध्यक्ष,नसरुद्दीन मंसूरी को ब्लाक पॖभारी विधूना व हबीब मंसूरी को ब्लाक अध्यक्ष विधूना जनपद औरैया व मुहम्मद मुस्तफा मंसूरी को जिला कोषाध्यक्ष कानपुर देहात नियुक्ति कर मनोनीत पत्र सौपा गया मंसूरी समाज का बेहतरीन सहयो व समर्थन मिल रहा इसके लिये मंसूरी समाज का दिल की गहराइयों से इस्तकबाल हे इस मौके पर फूल माला पहना कर एक दूसरे का इस्तकबाल किया गया करीब एक सैकङा लोग उपस्थित रहे अल्लाह हाफिज

