गोंडा-जिले महिला पर जा’नलेवा हमला करने वाला आरोपी युवक को पुलिस ने महज छ घंटे मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली..


गोंडा- जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां पर एक महिला पर चा’कू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बसंतपुर डीहा गांव का रहने वाला जितेंद्र है, जिसने अपनी पड़ोसन महिला पर चा’कू से वार कर घा’यल किया और फिर फरार हो गया था।

एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर कौड़िया पुलिस और एसओजी टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। तलाशी के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस के मुताबिक रोकने की कोशिश पर आरोपी ने त’मंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गो’ली आरोपी के दाहिने पैर में ल’ग गई। इस पर घा’यल आरोपी को पुलिस ने दबोचा और गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार चल रहा है।

पुलिस ने मौके से अवैध त’मंचा और का’रतूस बरामद किए हैं। वहीं, घा’यल महिला का भी गोंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है और उसकी हालत अब ख’तरे से बाहर बताई जा रही है।

महिला के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगाया गया था और मु’ठभेड़ के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी। आरोपी युवक के पैर में गो’ली लगी है जिला मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी हई है।
फिलहाल की पुलिस की ओर से की गई इस कारवाई की समाज में सराहना की जा रही है।

एमडी न्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *