जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। दो दिन पूर्व सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर मे संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हुए 4 बच्चो को सफदरगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये जनपथ मार्केट लखनऊ से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है बच्चो के मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
बताते चले कि गुरूवार की सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी पिंटू का 9 वर्षीय पुत्र ठुन्नी व 6 वर्षीय पुत्र सनी विपिन का 8 वर्षीय पुत्र अंकित 5 वर्षीय पुत्र राज् गाँव मे ही स्थित प्राथमिक विद्यालय मे पढ़ने गये थे जो रात्रि तक वापस नही आये परेशान परिजनों की तहरीर पर थानाध्यक्ष सफदरगंज अमर कुमार चौरसिया ने गुमसुदगी दर्जकर बच्चो की तलाश मे जुट गये बच्चो की तलाश मे गठन की गयी पुलिस की टीमों को पता चला कि गायब हुए बच्चे अक्सर हाइवे पर स्थित चौराहो एव बाजारों मे भीख मांगते रहते है पुलिस ने हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो के जरिये तलाश शुरु की तो चारो बच्चे सफेदाबाद मे एक कैमरे मे लखनऊ की ओर पैदल जाते हुए दिखाई दिये पुलिस को ठोस सुबूत मिलने के बाद लखनऊ पहुंची पुलिस को चारो बच्चे जनपथ मार्केट मे सड़क पर टहलते मिले पुलिस ने बच्चो को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चो को ढूंढ कर परिजनों के हवाले कर दिया है ।
