ब्रेकिंग न्यूज़ मथुरा एचडी न्यूज़ रिपोर्टर बनवारी सैनी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मथुरा आगमन 25 सितंबर सन 2025 को कार्यक्रम जारी भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 सितंबर को अपने एक दिवसीय मथुरा प्रबास आ रही है राष्ट्रपति का कार्यक्रम पूरी तरह से आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक हस्टी से विशेष रहेगी राष्ट्रपति सवेरे 10:00 बजे दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन द्वारा छटीकरा स्थल वृंदावन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी यहां से वह नगर द्वारा जालौन पार्किंग होते हुए गोल्फ कार्ट से ठाकुर जी श्री जी बांके बिहारी मंदिर पहुंचेगी और दर्शन पूजन करेगी इसके पश्चात वह निधिवन जाकर ठाकुर जी की प्राकृतिक स्थल पर पूजा अर्चना करेगी दोपहर लगभग 12:00 बजे राष्ट्रपति निधिवन से यमुना तट मार्ग होते हुए सुदामा कुटी जाएगी जहां संत महात्माओं के साथ लगभग 20 मिनट तक आध्यात्मिक चर्चा करेगी इसके उपरांत वह होटल रेडिसन में विश्राम एवं भोजन करेगी दोपहर 7 प्रस्थान3:30 बजे राष्ट्रपति कुब्जा कृष्ण मंदिर विश्राम घाट के दर्शन करेगी और शाम 4:10 बजे की कृष्ण जन्म स्थल मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेगी राष्ट्रपति शाम 5:00 बजे मथुरा जंक्शन से स्पेशल ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं





