लखीमपुर/मोहम्मदी* 2 हफ्ते पहले सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ मोहम्मद इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी। इससे नाराज भारतीय दलित पैंथर के राष्ट्रीय संयोजक मनोज कुमार भारती ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और कई अन्य संगठन भी भारतीय दलित पैंथर के समर्थन में आगे आए।धरने में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व बहुजन समाज के लोग मौजूद रहे।अंबेडकर चौराहा मोहम्मदी पूरा छावनी में तब्दील हो गया भारतीय दलित पैंथर के आह्वान पर शनिवार सुबह पुलिस और पीएसी बल कस्बे में तैनात हो गई।इससे कस्बा छावनी में तब्दील हो गया उधर दलित समाज के लोग भी मोहम्मदी चौराहे पर स्थित अंबेडकर पार्क में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाने लगे।भारतीय दलित पैंथर के लोग कस्बे में निकलने को लेकर पुलिस से नोंक-झोंक होने लगी भारतीय दलित पैंथर के राष्ट्रीय संयोजन मनोज कुमार भारती ने बताया कि कुछ अपने ही लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे आंदोलन असफल हो जाए। लेकिन मनोज भारती की सूझबूझ से आंदोलन सफल हो गया और अपना ज्ञापन मोहम्मदी एसडीएम को सौंपा ।तब जाकर तहसील प्रशासन ने राहत की सांस ली।8 सितंबर की रात में परिजन संजय गौतम की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान मोहम्मदी कोतवाल इंद्रजीत सिंह पसगवां एसओ दो एसीआई सहित आए कई सिपाहियों ने गाली गलौज किया ।अशब्द कहकर 13 वर्षीय आर्यन गौतम,12 वर्षीय आरुषि, 9 वर्षीय आकृति व सावित्री गौतम की लाठी डंडों व जूतों से पिटाई कर दी।जिससे मृतक की मां सावित्री का हाथ टूट गया और आर्यन के पैर में गंभीर चोट आई और अन्य को भी चोटें आई थी।जिसके विरोध में 12 सितंबर को पीड़िता के साथ भारतीय दलित पैंथर के राष्ट्रीय संयोजक मनोज कुमार भारती की अगुवाई में प्रदर्शन कर सीओ को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर 3 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। मगर शुक्रवार तक कार्रवाई न होने से नाराज भारतीय दलित पैंथर के लोगों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। इस दौरान तहसीलदार मोहम्मदी, मोहम्मदी इंस्पेक्टर,उमेश चंद्र चौरसिया सहित मितौली, पसगवां,उचौलिया पुलिस मौजूद रही ।

ब्यूरो रिपोर्ट पंकज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed