इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुर

बाराबंकी के फतेहपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर में एक जलसा व नाते पाक मुशायरा का आयोजन किया गया जिसकी सर सदारत मौलाना मोहम्मद हबीब हाशमी ने की और निजामत सुफियान हैदर नेकी जलसे में बयां करते हुए मौलाना हबीब कश्मीर ने कहा कि नबी से सच्ची मोहब्बत की दौलत है यह है कि इंसान उनकी शोहरत पर अमल करें और अपनी जिंदगी को हुजूर सल्लल्लाहु अलैहिसल्लम की मोहब्बत में गुजरे मुकर्रर खामोशी मुफ्ती मोहम्मद नजीब कासमी सदर तकरीर की जो हुजूर की सुत्रतो पर अमल करने वाले हैं हम उन पर सब से मोहब्बत करने वाले हैं हुजूर की शान में और साहबा के नाम पर अपनी जानो को कुर्बान कर देंगे प्रोग्राम की शुरुआत मजीद कुरआन की तिलावत कि हाफिज मोहम्मद रिहान ने की कमेटी के तमाम पदाधिकारिर्यों ने सभी मेहमानों व शायरो को फूल माला पहनकर स्वागत किया मकसूद मियां फौजी मियां ने हिमायत की शायरों ने कुछ इस तरह से अपना कलाम पेश किया भारी भीड़ देखने को मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed