उत्तर प्रदेश सहायक क्राइम ब्यूरो प्रभारी विशाल गुप्ता
बाराबंकी जनपद के ग्राम पंचायत रहरामऊ के मोहम्मद अनीश पुत्र असलम का है जिसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से मां दुर्गा को गंदी गंदी गलियां व हिंदू की मां बहन की गली सहित अपमानजनक शब्दों की टिप्पणी करने वाले को थाना मसौली पुलिस ने धर दबोचा।

जिसको लेकर हिंदू जनमानस में आक्रोश ज्वाला दहक उठी है इन्हीं सारे मामलों को लेकर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के जिला प्रभारी मोहित हिंदू को लगी उन्होंने तुरंत अपने संघ के लोगो को लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

और पता लगाने के बाद ने थाना प्रभारी मसौली को प्रार्थना पत्र के माध्यम से उचित कार्यवाही की मांग की है इस मौके पर जितेंद्र वर्मा जसवंत यादव मन्नू रावत पवन विश्वकर्मा सही तमाम सुरक्षा सेवा संघ मौजूद रहे।


