कर्ज चुकाने के लिए बना लुटेरा…!
आनंद कुमार क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
सेल्समैन को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार
71 मोबाइल बरामद
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.सुनील कुमार विश्वकर्मा उर्फ संदीप कुमार विश्वकर्मा पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सादभारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
2.रचित वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी ग्राम सिंगहापुरवा मजरे बड़कापुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
3.आकाश वर्मा पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी ग्राम सिंगहापुरवा मजरे बड़कापुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी
स्वाट/सर्विलांस व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से लूट के शत प्रतिशत 71 अदद मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद
जावेद पुत्र जहीर अहमद निवासी महमूदाबाद खास थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर द्वारा तहरीर दी गयी कि वादी के सेल्समैन प्रमोद कुमार से राइडर सवार तीन अज्ञात युवकों द्वारा मोबाइल से भरा बैग छीन लिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 272/2025 धारा 309(4)/318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना के सफल अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा व सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 21.09.2025 को अभियुक्तगण 1.सुनील कुमार विश्वकर्मा उर्फ संदीप कुमार विश्वकर्मा पुत्र राजाराम निवासी ग्राम सादभारी थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 2.रचित वर्मा पुत्र विजय वर्मा निवासी ग्राम सिंगहापुरवा मजरे बड़कापुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 3.आकाश वर्मा पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी ग्राम सिंगहापुरवा मजरे बड़कापुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को लिखना अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना से सम्बन्धित 71 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल टीवीएस रायडर UP 41 BK 5769 बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि घटना का मास्टर माइण्ड अभियुक्त सुनील कुमार विश्वकर्मा था, सुनील कुमार विश्वकर्मा स्वयं भी सेल्समैन का कार्य करता है। अभियुक्त सुनील कुमार विश्वकर्मा द्वारा कुछ लोगों से कर्ज लिया गया था तथा उसे रुपयों की आवश्यकता थी। अभियुक्त सुनील कुमार विश्वकर्मा द्वारा सेल्समैन प्रमोद को चिन्हित किया गया तथा एक मोबाइल जिसे अभियुक्त द्वारा मटियारी जनपद लखनऊ से छीना गया था, उस मोबाइल में सिम डालकर सेल्समैन प्रमोद को काल की तथा मोबाइल की नयी दुकान खोलने की बात कहकर मोबाइल का आर्डर दिया गया। दिनांक 17.09.2025 को सेल्समैन प्रमोद जब मोबाइल की डिलीवरी देने के लिए आया तो अभियुक्त द्वारा अपने दो साथियों रचित वर्मा व आकाश वर्मा के साथ मिलकर निगोहा से देवा जाने वाली नहर पटरी के पास घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त आकाश वर्मा जनपद लखनऊ में रेपिडो में नौकरी करता है, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल टीवीएस रायडर अभियुक्त आकाश वर्मा की थी।
