ऐतिहासिक योग एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां तेज।योग समिति ने नगर विधायक सहित अनेक लोगों को निमंत्रण कार्ड वितरित किये ।

रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूँ। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में पतंजलि योग परिवार द्वारा आयोजित योग एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां तेज कर दी गयी हैँ। पतंजलि योगपीठ के राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम में 750 से अधिक योग करने वाले भाई -बहन सम्मिलित होंगे। इसके लिए सभी के स्वागत एवं सम्मान के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश भाई पधार रहे हैँ। कार्यक्रम में सबसे प्रमुख पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का आशीर्वाद सभी कार्यकर्ताओं को मिलेगा, जिसका सीधा प्रसारण किया जायेगा। पतंजलि किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी दयाशंकर आर्य ने बताया कि इतना बड़ा योग एवं कार्यकर्ता सम्मेलन बदायूँ में लगभग 14 वर्ष बाद हो रहा है। इससे पूर्व 02 नवम्बर 2011 को पूज्य स्वामी जी के सान्निध्य में शिविर आयोजित हुआ था जिसमें हजारों लोगों ने सहाभागिता की थी। 05 अक्टूबर के कार्यक्रम में लगभग 10 जिलों के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।आज पतंजलि योग परिवार बदायूँ के सदस्यों ने जनपद में अनेक स्थानों पर जाकर योग करने वालों को निमंत्रित किया। जिनमें सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आदि प्रमुख थे। टीम में गिरधारी राठौर गुरु, उपदेश कुमार सिंह, भीम सिंह सागर, वीरेंद्र कुमार, महेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, नवल किशोर, सुरेश पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed