एमडी न्यूज़ के सोनू पटेल की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी के ब्लाक निघासन का मामला सामने आया है हल्का लेखपाल विद्योतमा की कार्यशैली से नाराज किसान बैठे धरने पर। निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत अदलाबाद के कुछ क्षेत्र में बाढ़ के आ जाने से किसानों की फैसले बर्बाद हो। सरकार द्वारा बाढ़ में हुई फैसले बर्बाद के मुआवजे को लेकर किसान एसडीएम कार्यालय के सामने धरना पर बैठे। हल्का लेखपाल विद्योतमा की कार्यशैली पर आए दिन सवाल उठे है लेकिन संबंधित अधिकारी कर्मचारी हल्का लेखपाल को संरक्षण दिए हुए है। आखिर कब तक हल्का लेखपाल का चलता रहेगा मनमाना रवैया। बाढ़ में हुई फैसले बर्बाद के कागज लेने से मना कर दिया हल्का लेखपाल विद्योतमा। नाराज किसान बैठे धरने पर।
