हिमांशु राज एम.डी .न्यूज वॉइस ब्यूरो अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व कृषि विकास अधिकारी को कार्य क्षेत्र का पूनः निर्धारण सहित 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के द्वारा आज संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया।संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष दीपक कुमार कश्यप जिला अध्यक्ष राधा कृष्ण ने कहा की प्रदेश के कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विभाग अधिकारियों के द्वारा 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत काली पट्टी लगाकर ड्यूटी किया गया ।15 सितंबर को भोजन अवकाश के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया। इसके बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर आज धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के प्रमुख मांगों में वेतनमान संशोधन 4300 ग्रेड पे दिए जाने ,कार्यक्षेत्र का पुनः निर्धारण किये जाने, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का मासिक स्थाई में वृद्धि कर ₹2500 किए जाने ,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और कृषि विकास अधिकारियों को मोबाइल, इंटरनेट व लैपटॉप स्टेशनरी सहित अन्य संसाधन भत्ता दिए जाने। विभागीय अमले की कमी के कारण अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता दिए जाने,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद नाम को संशोधित कर कृषि विस्तार अधिकारी किए जाने, ड्यूटी में गैर विभागीय कार्यो जैसे फसल गिरदावरी, डिजिटल क्रॉप सर्वे ,पंचायत सचिव ,नोडल अधिकारी, धान उपार्जन केंद्र में प्रभारी अधिकारी, नाका जांच प्रभारी ,निगरानी समिति, स्कूलों के परीक्षा केदो में पर्यवेक्षक, ऑब्जर्वर कार्य,आंगनबाड़ी केंद्र में पूरक पोषण आहार निरीक्षण,प्रधानमंत्री आवास योजना में नोडल अधिकारी,तकनीकी कार्य, पीएम आवास सर्वे, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आयुष्मान व वंदन कार्ड सहित अन्य ड्यूटी में न लगाए जाने ,आदान सामग्री का भंडारण सेवा सहकारी समितियो में करने,व अनुदान राशि के भुगतान के लिए डीबीटी प्रणाली लागू किए जाने,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर लंबित पदोन्नति प्रक्रिया आरंभ किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *