ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता एम डी न्यूज़
जनपद रामपुर से ग्राम पंचायत नौगांवा तहसील सदर ब्लॉक चमरा हुआ निवासी शाह हुसैन किसान की फसल धान की चमारपुरा कीटनाशक दवाई विक्रेता द्वारा ऐसी दवाई दी गई जिससे पूरी फसल जल गई इससे किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है आज राष्ट्रीय लोकदल के———————– प्रदेश महासचिव रोहिलखंड प्रभारी मोहम्मद उस्मान बबलू किसान को लेकर कृषि भवन पहुंचे कृषि उपनिदेशक को पत्र सौंप कर कीटनाशक विक्रेता आदिल के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्रवाई के लिए लिखा है गरीब मजदूर किसान बहुत परेशान है ठेके पर जमीन लेकर फसल लगाई थी लेकिन कीटनाशक विक्रेता आदिल के कारनामे से फसल बर्बाद हो गई पत्र देने वालों में जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इदरीश अंसारी नगर अध्यक्ष मंजू खान मोहम्मद यूनुस शाह हुसैन आदि लोग रहे———— सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर

