अंकुल प्रजापति
नहटौर। आगामी 30 सितंबर को जिलाधिकारी बिजनौर जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवनों का शिलान्यास करेंगी उक्त आशय की जानकारी देते हुए कॉलेज प्रबन्ध समिति के प्रबंधक संदीप कुमार जैन ने बताया कि सोमवार को उनका एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिला और उन्हें कॉलेज में नवनिर्मित भवनों के शिलान्यास करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि समिति के अनुरोध पर जिलाधिकारी महोदया आगामी 30 सितंबर को प्रातः 9 बजे कॉलेज के नवनिर्मित भवनों के शिलान्यास के लिए नहटौर आएंगी। इस अवसर पर प्रबंधक संदीप जैन, शैलेन्द्र जैन (शैलू), सिद्धांत जैन, विनय जैन, सुनील जैन मौजूद रहे।
