ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा
एम डी न्यूज़
रिपोर्टर, विश्वनाथ वर्मा
नाम- बाबूराम
उम्र- 60
कद- 5.5
रंग – सबला
दिनांक – 08/07/2025 को
आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव गढ़ीताल महाराजपुर से परिवार के साथ मथुरा श्री गोवर्धन महाराज जी के परिक्रमा लगाने गये बाबूलाल बिछड़ गए अभी वापिस घर नहीं आए कई बार गोवर्धन जाकर खोजा लेकिन कोई पता नहीं चला बाबूराम के न मिलने से परिवार वाले बहुत दुखी है बाबूलाल के लड़के ने बताया कि वह परिवार के साथ परिक्रमा लगाने के बाद जब दाऊजी महाराज जी के मंदिर में पहुंचे तो वह बिछड़ गए बहुत खोजने पर भी नहीं मिले ओर बताया जब परिवार का जिम्मेवार व्यक्ति गुम हो जाता है तब परिवार पर बालों पर दुखो का संकट आ जाता है
अगर किसी भाई को मिले तो दिए गए नंबरों पर संपर्क करें 8476952601. 9528332016. 8057880704

