
वाराणसी से संवादाता सलीम जावेद वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली चित्र कूट रामलीलाकमेटी व्यवस्थापक पंडित मुकुंद उपाध्याय जी के द्वारा संपूर्ण रामलीला मैदान से लेकर रास्ते और विभिन्न स्थानों का और पूरी रामलीला पर जानकारी लिया और साफ सफाई रास्ते बैरिकेटिंग के साथ रामलीला मैदान में जिन लोगों के पास रहेगा वहीं व्यक्ति को अंदर आने दिया जाएगा और भी तमाम बातों पर चर्चा किया गया उपस्थित सहायक पुलिस चेतगंज डॉ ईशांत सोनी ips एवं sho विजय शुक्ला और नाटी इमली चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह मौजूद रहे
