***गगन सिंह चौहान शाहजहांपुर। रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग की ओर से शनिवार को लीड कान्वेंट स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था हमारे जीवन में बढ़ता मोबाइल का प्रयोग। इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों से विद्यार्थियों ने जोरदार तर्क रखे। पक्ष में नौ और विपक्ष में 13 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पक्ष के बच्चों ने मोबाइल को जीवन का अहम साधन बताते हुए कहा कि मोबाइल से संवाद और जानकारी पाना आसान हो गया है। तस्वीरें व दस्तावेज़ सुरक्षित किए जा सकते हैं, साथ ही मनोरंजन और खेलों के जरिए समय का सदुपयोग भी संभव है। वहीं, विपक्ष के विद्यार्थियों ने मोबाइल को छोटा हथियार बताते हुए कहा कि इसका असर स्वास्थ्य, पढ़ाई, रिश्तों और भविष्य पर पड़ रहा है। मोबाइल आंखों की रोशनी कमजोर करने, नींद खराब करने और सर्वाइकल व स्पाइन संबंधी बीमारियों का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल की रेडिएशन से कैंसर का खतरा बढ़ रहा है, मोटापा व तनाव भी इसका दुष्परिणाम है। संस्थापक डॉ. नमिता सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में तार्किक सोच व विषयों को समझने की क्षमता बढ़ती है। मोबाइल आज हर किसी की जरूरत बन चुका है, लेकिन इसका अंधाधुंध प्रयोग घातक साबित हो सकता है। अध्यक्ष स्तुति गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने जिस आत्मविश्वास से अपने विचार रखे, वह काबिले तारीफ है। प्रधानाचार्य तराना जमाल ने कहा कि विद्यालयों में इस तरह की प्रतियोगिताएं अवश्य होनी चाहिए, ताकि विद्यार्थी विषय की गहराई से जानकारी हासिल कर सकें। पक्ष प्रथम स्थान माहिरा खान और मो. आलिया को मिला। द्वितीय स्थान पर मुगीस अंसारी व अक्षत शुक्ला रहे। तृतीय स्थान शौर्य प्रताप सिंह और लक्ष्य ने प्राप्त किया।विपक्ष में प्रथम स्थान सैयद मुश्ताक रेहान व मो. अशरफ को मिला। द्वितीय स्थान पर श्रेष्ठ कुमार व आर्यन यादव रहे। तृतीय स्थान जन्नत फातिमा और अजीरा फातिमा ने प्राप्त किया। इस मौके‌ सैनी, महिमा शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed