ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता एम डी न्यूज – जनपद रामपुर
-महत्वपूर्ण सूचना
आप सभी साथियों से विनम्र निवेदन है सभी साथी मेरी वार्ता बात को ध्यान पूर्वक पढ़ें————————-
प्रदेश के किसी भी जिले से जुड़े हुए साथियों में से चार या पांच साथियों की एक टीम बनाएं और अपने जिले में मीटिंग करें ,
इस मीटिंग का उद्देश्य होगा कि
सर्व समाज के पीड़ितों तक कैसे पहुंच जाए एवं उनके अधिकारों के लिए किस प्रकार से कार्य किए जाएं उन तक सहायता कैसे पहुंचाई जाए अगर वह पीड़ित है ओर प्रशासन से किसी न्याय की उम्मीद कर रहे हैं तो उनकी शिकायत पर प्रशासन के सहयोग से उनकी हर समस्या का समाधान करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए
हमारे जिला स्तर के पद अधिकारियों को हमारे सदस्यों को इसी बहाने ट्रेनड करना पड़ेगा
हमारे संगठन में केवल सदस्य बना लेने से कुछ नहीं होगा
ना जिला अध्यक्ष को मालूम है
ना सदस्य को के कैसे कार्य करना है
कहां एप्लीकेशन देना है किस बेस पर काम करना है
कुछ किसी को पता नहीं
मेरी बात कड़वी है मगर सच्ची है और आप लोग हर जिले के ब्रांच को अपना मैन्युअल भी बताएं
अन्य किसी सहायता के लिए आप किसी भी समय मुझे सीधा संपर्क कर सकते हैं संपर्क सूत्र 9760 552785
एम फैजान
प्रदेश उपाध्यक्ष
राष्ट्रीय मानव अधिकार
एंड एंटी करप्शन मिशन
रामपुर उत्तर प्रदेश----------------------- सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से

