एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव थाना प्रभारी नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 25/26.09.2025 की रात्रि में थाना नई मण्डी पुलिस जानसठ रोड अलमासपुर चौराहे के पास गश्त कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि मोटर साइकिल चोरी करने वाले 02 चोर अभियुक्त जोली रोड से भोपा रोड की तरफ जाने वाले ड्रीम सिटी वाले रास्ते के किनारे खाली पडे ग्राउण्ड में है। तथा चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तथा दबिश देकर 02 चोर अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। तथा 01 अभियुक्त फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 09 मोटर साइकिल, 01 रेहडा, 02 मोटर साइकिल के खुले हुए पार्टस, मोटरसाइकिल के पार्टस खोलने के उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद किये गये।पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर
अभियुक्तों ने अपने नाम अभिषेक पुत्र महकार निवासी ग्राम इन्चोली थाना इन्चोली, मेरठ व फरमान पुत्र इरशान निवासी बडा मवाना थाना मवाना, मेरठ बताया।

