
आज छोटा बाज़ार बुढ़ाना में अपने प्रतिष्ठान पर सैकड़ों व्यापारी भाईयो के साथ छोटा बाज़ार की सबसे बड़ी समस्या कुरैशी वाली पुलिया पर बाज़ार की ओर आने वाले डिवाइडर(कट) को खुलवाने की मांग जोकि पूर्व में भी सभी संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से बता चुके है इस गंभीर समस्या को माननीय पूर्व विधायक श्री उमेश मालिक जी के समक्ष रखा विधायक जी ने मौके पर अधिकारियों से बात कर समस्या का 1-2 दिन में समाधान कराने का आश्वासन दिया सभी व्यापारी को विधायक जी के आश्वासन से एक नई ऊर्जा मिली छोटा बाज़ार बुढ़ाना की इस समस्या को पिछले 1 साल से जिस तरह इगनोर सभी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है वो बहुत ही निंदनीय है आशा है कि विधायक जी के प्रयास से समस्या का जल्द समाधान हो पाए राजेश संगल तहसील अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल(बुढ़ाना) पंकज सिंगला नितिन जैन सुभाष जैन मोहित जैन अन्य छोटा बाजार व्यापारिक है मार्केट के लोग उपस्थित रहे
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
