ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना चिनहट विकल्प खंड लोले रोड काशीराम कालोनी में विजयदशमी के उपलक्ष में जय जन कल्याण समिति की ओर से सत्य की जीतआसत्य का नाश लहराते हुए सब्जी मंडी में रावण कुंभकरण मेघनाथ का दुर्गा पूजा करके उसके बाद राम जी ने रावण को हराकर सत्य का परचम लहराया इसी मौके पर सैकड़ों की तादाद में नागरिक नजर आए जिनकी संख्या इतनी होने के बावजूद भीड़ इतनी थी की पुलिस प्रशासन यह देखरेख में के कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिस पर हर प्रकार के खाने की सामग्री तथा झूला और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को देखकर नागरिकों के मन में हर्षोल्लास भरा हुआ देखें जिसमें मौजूद बच्चे बुजुर्ग महिलाएं और माताएं

