कुंवरगांव व आसपास के गाँवों में त्योहार को लेकर पुलिस अलर्ट, थाना प्रभारी बी. पी. सिंह ने गस्त बढ़ाई।
रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
जनपद बदायूं कुंवरगांव आगामी त्योहार को ध्यान में रखते हुए कुंवरगांव और आसपास के गाँवों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर थाना प्रभारी बी. पी. सिंह पुलिस बल के साथ लगातार गस्त करते रहे और क्षेत्र का जायजा लिया।

पुलिस ने बताया कि त्योहार के मौके पर भीड़‑जमाव और किसी भी प्रकार की बाधा न बनने के लिए अतिरिक्त तैनाती की गई है। कुंवरगांव के साथ‑साथ पड़ोसी गाँवों में भी रूट मार्च किए गए और संवेदनशील स्थानों पर पैनी निगरानी रखी गई।
थाना प्रभारी बी. पी. सिंह ने कहा,हमारा उद्देश्य त्योहार और नमाज दोनों शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराना है। धर्मगुरुओं से संपर्क कर सभी को शांति बनाए रखने और किसी भी जानकारी के तुरंत आदान‑प्रदान का आग्रह किया गया है।

पुलिस ने खुराफाती गतिविधियों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ा रुख अपनाने की चेतावनी दी है और कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर भी नजर रखी जा रही है।
इन सतर्कता उपायों के बीच कुंवरगांव व आसपास के गाँवों में जुमे की नमाज और त्योहार की तैयारियाँ शांति पूर्ण माहौल में जारी रहीं और अभी तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
