निचलौल (महराजगंज)। सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की बेटियों ने एक बार फिर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्वर्णिम परंपरा को कायम रखते हुए इतिहास रच दिया है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा जारी गोल्ड मेडल मेधा सूची में सरस्वती देवी पी.जी. कॉलेज निचलौल की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ने 300 महाविद्यालयों के बीच अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर 02 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील पांडेय ने जानकारी दी कि सत्र 2024-25 में वाणिज्य संकाय से अर्पिता शर्मा (पिता – योगेश शर्मा) ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है, वहीं एम.ए. समाजशास्त्र में वैष्णवी त्रिपाठी (पिता – अवधेश मणि त्रिपाठी) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि ने न केवल कॉलेज परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक, शिक्षाविद एवं समाजसेवी पवन दूबे ने इस अवसर पर कहा कि “मौन क्रांति सदैव शिक्षा से होती है। शिक्षा का कार्य जीवन स्तर को ऊँचा उठाना है। जहाँ शिक्षा का स्तर ऊँचा होगा, वहीं जीवन का स्तर भी ऊँचा होगा। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक गोल्ड मेडल की परंपरा को कायम रखना हमारे सरस्वती देवी पी.जी. कॉलेज निचलौल की संस्कृति और विद्यार्थियों का संस्कार बन गया है। स्वर्णिम उपलब्धियों की यह यात्रा निरंतर जारी रहे।”

इस गौरवपूर्ण क्षण पर प्राचार्य सुनील पांडेय, उप प्राचार्य आदित्य सिंह, प्रवक्ता ब्रजेश उपाध्याय, डॉ. रामदरश, दिव्य दीपक, अवनीश पांडेय, मनोज यादव, सर्वेश तिवारी, देवेंद्र पांडेय, संदीप कुमार, प्रमोद शर्मा, सैयद अली, विशाल कुमार कसौधन, पूनम राणा, पल्लवी सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *