ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ

एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना चिनहट विकल्प खंड लोले रोड विधान खंड लखनऊ निवासी शिवकुमार पुत्र हिमांशु मोर्य जो एक रिक्शा चालक है दिन भर गाड़ी चला कर घर का पालन पोषण करता है जो आज कई दिनों से एक अज्ञात नंबर से कॉल आता है इसके पास और कहता है हिमांशु तुम कल आकर के मिलो हमसे नहीं तो फिर हम तुमको उठवा लेंगे और तुमको हम जान से मार देंगे अब हिमांशु मोर्य अवैध रूप से डरे हुए हैं जो घर से बाहर जल्दी नहीं निकल आए की कही वह आकर के हमको उठा ना ले जाए इसी डर के वजह से वह व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल रहा है और ना ही कहीं पर जाकर के कंप्लेंट किया अज्ञात व्यक्ति का नंबर है
6388349050 और जिस व्यक्ति के पास फोन आता है वह व्यक्तिक हिमांशु मोर्य का नंबर है
8175073994 अत्ता हमारी गुजारिश है उच्च अधिकारियों से कि कृपया हिमांशु मौर्य का सुरक्षा कराया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *