ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊबी आई पी इलाकों में हो रहा है खुदाई यातायात पर प्रभाव एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ थाना विभूति खंड लखनऊ पिछले कई दिनों से रोड पर हो रहा है खुदाई इससे यातायात पर प्रभाव पड़ रहा है जबकि यह पर बी आईपी अफसर का कार्यालय है और इस मार्ग से गुजरते हैं अपसर अधिकारी एवं कर्मचारी लेकिन अभी तक किसी अधिकारी या अफसर का नजर नहीं जा रहा है और जा भी रहा होगा तो देख करके अनजान बन जा रहे हैं क्योंकि उनका तो साइलेंसर बजा कर निकल जाते है और नगर निगम के जो कर्मचारी हैं वह अपना कार्य धीरे-धीरे कर रहे हैं जिससे यातायात पर प्रभाव पड़ रहा है और जिस कंस्ट्रक्शन वालों ने काम कर रहे हैं उनका नाम है सी एम ग्रेड्स योजना कार्य प्रगति पर है आसुविधा के लिए खेद है नगर निगम लखनऊ या बोर्ड जगह-जगह देखने को मिल रहा है और कर्मचारी कार्य करते हुए दिख रहे हैं लेकिन अभी तक या कार्य पूर्ण नहीं हुआ है इससे यातायात पर प्रभाव पड़ा है


