अवगत कराना है कि दबीर सिददीकी जो कला व संस्कृति के क्षेत्र में पिछले 26 वर्षों से कलाकारों का उन्नयन करते हुए समाजसेवी रंगकर्मी एवं सचिव थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन भी है। उनके द्वारा आज दिनांक 11 अक्टूबर 25 को सप्पू मार्ग दिलीप पुर टावर स्थित कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्कृति निर्देशालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के माध्यम से किया जा गया हवाला कांड का पर्दाफाश किया गया जिसमे संस्कृति निर्देशालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट न० 000000375 75170087 के द्वारा (एम.जी.ओं टेक्नोलोजी से 02 फ़रवरी 2022 रुपया 20,000, 11 नवंबर 2022 रुपया 30,000 2 दिसंबर 2022 रुपया 57,500 09 अक्टूबर 2024 रुपया 1,50,000), (जाहिद फर्नीचर 19 अक्टुबर 2023 25,800 19 दिसम्बर 2022 13,50006 मार्च 2023 30,000) मानवी ट्रेवेल्स 28 नवम्बर 2022 40,000 आदि सहित निम्नलिखित तिथियों व धनराशी सहित किए गए हवाला कांड को अंजाम दिया गया है। निर्देशालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्देशालय के अधिकारियो व क्रमचारियो के संरक्षण के बिना इस तरह के हवाला कांड को अंजाम नहीं दिया जा सकता है, जिसकी जाँच विभाग से इतर किसी अन्य जाँच एजेंसी से कराए जाने पर संस्कृति विभाग में हुए अन्य कई हवाला कांड दीपोत्सव रामोत्सव महाकुम्भ सहित का भी खुलासा होगा।
भवदीय
दबीर सिददीकी (सचिव)

संस्कृति विभाग की अपर निदेशक के दबाव में विभाग के वित्त नियंत्रक
भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान योगी सरकार में खुलेआम भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वारा किए गए वाद्य यंत्र खरीद में कमीशन खोरी, वित्तीय अनियमितता शासकीय धन का दुरुपयोग किए जाने की लिखित शिकायत निदेशक संस्कृति से 2 जुलाई को करने के बाद निदेशक संस्कृति ने वित्त नियंत्रक के माध्यम से भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वारा किए गए वाद्य यंत्र खरीद पत्रावली तलब की लेकिन सरकार की छवि को धुमिल कर रही संस्कृति विभाग की अपर निदेशक के द्वारा वित्त नियंत्रक पर दबाव बना कर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर प्रेस वार्ता का आयोजन फिल्म अकादमी, तृतीय तल ,दिलीप पुर टावर,सप्रू मार्ग, हजरत गंज लखनऊ में दिनांक 12 अक्टूबर 25 को समय 2 बजे किया जाएगा
आप सभी सम्मानित समाचार संपादक, पत्रकार आमंत्रित है