MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर से अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी यातायात सुश्री ऋषिका सिंह एवं यातायात प्रभारी श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 11.10.2025 को यातायात पुलिस द्वारा नगर के मुख्य बाजार भगत सिंह रोड पर शिव चौक से शामली रोड हनुमान चौक तक थाना कोतवाली पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से खड़े 56 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही प्रकाश चौक, महावीर चौक एवं टिकैत चौक आदि स्थानों पर पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया तथा नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाये गये वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।
*मुज़फ्फरनगर यातायात पुलिस आमजन से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, अवैध अतिक्रमण न करें, एवं नशे की अवस्था में वाहन न चलाएं । नगर की यातायात व्यवस्था सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।