रामपुर।हम एकता मंच की मासिक बैठक नैनीताल रोड स्थित* राष्ट्रीय कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक़ ख़ां ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव मास्टर फ़िरोज खान ने किया। इस अवसर पर मौहम्मद रेहान एडवोकेट को हम एकता मंच यूथ विंग का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक़ ख़ां ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। राष्ट्रीय महासचिव मास्टर फ़िरोज खान, जिलाध्यक्ष रेहान ख़ां एडवोकेट नगर अध्यक्ष नादिर ख़ां बबलू सहित मंच के सभी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक़ ख़ां ने कहा कि हम एकता मंच आपसी सदभाव और भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ ही जनहित के मुद्दों पर कार्य कर रहा है। जिससे मंच पर लोगों का विश्वास बढ़ा है। इसीलिए लोग हम एकता मंच से लगातार जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज तमाम युवाओं ने मंच की सदस्यता ग्रहण की है। मंच में सभी का स्वागत है।

राष्ट्रीय महासचिव मास्टर फ़िरोज खान ने नव नियुक्त युवा जिलाध्यक्ष मौहम्मद रेहान एडवोकेट को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मौहम्मद रेहान साहब सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने के साथ ही जनहित के कार्यो में लगे रहते हैं उनके युवा जिलाध्यक्ष बनने से हम एकता मंच को और मजबूती मिलेगी साथ ही अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ कर जनहित के सभी मुद्दों पर और तेज़ी एवं तत्परता से कार्य किया जाएगा। जिलाध्यक्ष रेहान ख़ां एडवोकेट ने कहा कि हम एकता मंच को ज़िंला स्तर पर मज़बूत बनाने के लिए जल्द ही मजबूत जिला कमेटी का गठन किया जाएगा।

नगर अध्यक्ष नादिर ख़ां बबलू ने कहा कि नगर में संगठन को मजबूत करने के लिए वार्ड कमेटियां गठित की जा रही है। जल्द ही सभी 43 वार्डों में अध्यक्ष नियुक्त कर कमेटियां गठित कर दी जाएगी।
नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मौहम्मद रेहान एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया और हम एकता मंच में मज़बूती, निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का वादा किया।

इस अवसर पर नादिर मियां, आसिम मियां,जावेद मियां, मौहम्मद फ़ैज़ान,अलवर अली,शाह आलम खां, शाहनवाज मियां,लईक अहमद, हिफाजत अली,नदीम अली,ज़ाहिद मियां ने हम एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में मास्टर ज़ुबैर ख़ां,अलीम ख़ां, मौहम्मद नाज़िम, इकबाल खां, डाक्टर आमिर मसूद ख़ां, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट एम डी न्यूज़ के साथ