इंजी. अभिषेक भारती ने कहा की दिवाली की खरीददारी हिन्दू समाज से करें..
.रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

बदायूं ,इंजी. अभिषेक भारती मण्डल मंत्री भाजपा एवं जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू युवा संगठन बदायूँ ,जिन्होंने समस्त हिन्दू समाज से माँग की है कि दिवाली की खरीददारी सनातन समाज से ही करें, ताकि वह भी दिवाली धूम धाम से मना सकें। और कहा की अपनों का पैसा अपनों के पास रहना चाहिए।इसी के साथ कहा की सनातन पर्व पर ज्ञान ना दें सनातन समाज जैसे पटाखे फोड़ता आया है इस बार और अधिक फोड़ेगा कहा क्या प्रदूषण दिवाली से ही होता अन्य मत मजहब पंत के पर्वों पर कोई ज्ञान क्यों नहीं देता।
