मंडी समिति दातागंज में जिला सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसका क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भइया ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
रिपोर्टर प्रदीप पाण्डेय बदायूं

दातागंज बदायूं,मंडी समिति दातागंज में जिला सहकारी समिति का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भइया ने फीता काट कर उद्घाटन किया। और किसानों को जानकारी दी कि किसान अपनी उपज को कैसे बढ़ाएगा और जो किसानों को आय दिन खाद बीज की परेशानी हो रही है इससे निजात दिलाने के लिए विधायक जी ने प्रयास करके मंडी समिति में इफको जिला सहकारी का गोदाम खुलवा दिया।

जिससे किसानों को खाद बीज की परेशानी का सामना अब नहीं करना पड़ेगा।वही इफको के उप महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने किसानों को जानकारी नैनो यूरिया की दी साथ में नैनो यूरिया इस्तेमाल करने की जानकारी भी दी, और कहा कि किसान पहले अपने एक एकड़ में इस्ते मॉल करके देखे कि फसल की उपज में कितना इजाफा होता है फिर आगे और बढ़ाए इससे कई फायदे है एक तो किसानों की उपज बढ़ेगी और किसानों का खर्चा भी कम होगा खेत की उर्वरक शक्ति बढ़ेगी, और कीट नाशक दवाइयां का भी इस्तेमाल नहीं करना होगा।

जिसे हमारे नौनिहाल बच्चों पर कीट नाशक दवाईयों का जो असर होता हैं जो हमारे शरीर पर और नौनिहाल बच्चों पर देखने को मिलता हैं वह नहीं होगा।जब किसानों की उपज बढ़ेगी तो किसानों की आय भी बढ़ेगी और किसान खुशहाल होगा ।