ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
एम डी न्यूज़ चैनल
रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ
थाना विभूति खंड लखनऊ सिनेपोलिस के पास शहीद पथ ओवर ब्रिज के नीचे अवैध रूप से नगर निगम वाले के मनमानी होती है जहां चाहे वहां डाल देते हैं कूड़ा कचरा जीव जंतु मरे हुए ला करके यहां पर ढेर कर देते हैं जिसको लेकर पड़ोस के रहने वालों को बदबू का सामना करना पड़ता है तथा आने जाने वालों को बदबू से गुजर कर जाना पड़ता है फिर भी प्रशासन मौन है जबकि बगल में बना है सिनेपोलिस पुलिस चौकी खुले में रहने वाले नागरिकों का कहना है की आखिरी कब तक इनकी मनमानी चलती रहेगी
