आनंद कुमार क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी
ऑटो चालक के साथ मिलकर रची साजिशपत्नी पूजा देवा मेला दिखाने के बहाने पति को साथ लाईचालक और पत्नी ने मिल कर सरिया से किया वार, पति को उतारा मौत के घाट 14.10.2025 को वादी रामशंकर पुत्र चोखेलाल गौतम निवासी ग्राम मंगलपुरवा ददेरा थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी ने थाना घुंघटेर पर अपने भाई हनुमंतलाल उर्फ हनोमान उम्र-35 वर्ष की हत्या के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 318/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना घुंघटेर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 15.10.2025 को अभियुक्तगण 1. पूजा (मृतक की पत्नी) , 2. कमलेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम गठुवन पुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, हाल पता गोइला निकट अपट्रान चौकी थाना चिनहट जनपद #लखनऊ को ददेरा ताहीरपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से आलाकत्ल 01 अदद सरिया, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 अदद ई-रिक्शा UP 32 UN 5380 बरामद किया गया। पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी पूजा गौतम का कोई भाई नहीं है, जिससे उसके परिजनों द्वारा एक घर जनपद लखनऊ स्थित डालीगंज में दे दिया गया। मृतक की पत्नी पूजा गौतम अक्सर अपने पैतृक घर जनपद लखनऊ आया-जाया करती थी। मृतक का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद के कारण अक्सर लड़ाई- झगड़ा होता रहता था। इस कारण अभियुक्ता का संबंध अपने ही परिवार के ही भतीजे से हो गया। उक्त संबंध की जानकारी मृतक को हो गई, जिससे दोनों के मध्य और भी लड़ाई-झगड़ा होने लगा। इसी बात को लेकर अभियुक्ता द्वारा अपने पति से पीछा छुड़ाने के लिए योजना बनाई गयी। अभियुक्ता, जनपद लखनऊ में ई-रिक्शा चालक कमलेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम गठुवन पुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, हाल पता गोइला निकट अपट्रान चौकी थाना चिनहट लखनऊ से मिली, जिससे अपने पति को जान से मारने की बात बताई और उसके बदले में एक लाख रूपये देने की बात की। पैसे के लालच में आकर अभियुक्त कमलेश उसकी योजना में शामिल हो गया। योजनानुसार दिनांक 13.10.2025 को पूजा अपने पति व बच्चों सहित जनपद लखनऊ स्थित घर की साफ-सफाई करने के बाद वापस बाराबंकी आकर देवा शरीफ मेला घूमने के बाद अभियुक्त कमलेश का ई-रिक्शा बुक कर घुंघटेर स्थित घर जाते समय रास्ते में ताहीरपुर मोड़ के पास ई-रिक्शा चालक के साथ मिलकर हनुमंतलाल के सिर पर सरिया मार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पुलिस व परिजनों को सड़क दुर्घटना में अपने पति की मृत्यु हो जाने की सूचना दी।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण1. पूजा (मृतक की पत्नी) पत्नी स्व0 हनुमंत उर्फ हनोमान निवासिनी ग्राम मंगलपुरवा ददेरा थाना घुंघटेर बाराबंकी2. कमलेश पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम गठुवन पुरवा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी, हाल पता गोइला निकट अपट्रान चौकी थाना चिनहट लखनऊ

