एम डी न्यूज़ बरेली बरेली में धनतेरस और दिवाली के दौरान शहर के बाजारों में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिन का डायवर्जन लागू किया है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान की ओर से जारी हुए आदेश के तहत बदली हुई व्यवस्था 18 से 20 अक्तूबर तक लागू रहेगी।भीड़ वाले इलाकों के इन मार्गों पर तीन पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो व चार पहिया वाहन को प्रतिबंधित किया गया है,श्यामगंज से साहू गोपीनाथ तिराहा,बरेली कॉलेज पश्चिमी गेट से सिकलापुर, रोडवेज बस स्टैंड, नावल्टी की ओर,सिकलापुर चौराहा से पुराना रोडवेज बस स्टैंड व साहू गोपीनाथ चौराहा की ओर, खलील तिराहा से कुतुबखाना चौराहा की ओर,किला क्रॉसिंग से साहू गोपीनाथ के बीच बड़ा बाजार की ओर, सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर की ओर,कोहाड़ापीर से कुतुबखाना की ओर,अशोकनगर तिराहा से सूद धर्मकांटा, कोहाड़ापीर की ओर,मूर्ति नर्सिंग होम से मठ की चौकी व साहू गोपीनाथ की ओर, पटेल चौक से नावल्टी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार की ओर,शाहदाना चौराहा से साहू गोपीनाथ की ओर,चौपुला चौराहा से खलील तिराहा, कुतुबखाना की ओर से निकलने के निर्देश जारी किये है।
रिपोर्टर गौरव कुमार एम डी न्यूज़ बरेली
