ब्रेकिंग न्यूज़ बाजना मथुरा शीर्षक: लखनऊ की अधिकारियों की टीम ने मारा छापा रिपोर्टर दीपक कुमार मुख्य: जनपद मथुरा के कस्बा बाजना मेंलखनऊ की टीम ने होली चौक पर एक पाउडर का गोदाम पर और रिफाइन के गोदाम पर मारा छापा और पारसोली की राकेश डेयरी पर टीम पहुंची वहां से उन्होंने सारे जैसे दूध,घी,मक्खन,केमिकल आदि सभी के सैंपल कलेक्ट किया लेकिन उसकी जानकारी नहीं मिल पाई।इस छापे के दौरान लखनऊ की टीम,थाना नौहझील की टीम और बाजना की टीम मौजूद रही।पूरे बाजना में व्यापारियों में अफरातफरी मची हुई है।#बाजना



