*सरगुजा अंबिकापुर में मोटरसाइकिल चोरी: पुलिस की भूमिका पर सवाल*सरगुजा अंबिकापुर निवासी मनप्रसाद विश्वकर्मा पिता गंगा विश्वकर्मा के साथ एक बड़ी चोरी की घटना हुई है। मनप्रसाद की मोटरसाइकिल गाड़ी संख्या CG 15 DW0434 जिला सत्र न्यायालय अंबिकापुर से चोरी हो गई। यह घटना तब हुई जब न्यायालय परिसर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी और मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।*पीड़ित ने की रिपोर्ट*मनप्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल न्यायालय परिसर में खड़ी की थी, लेकिन जब वे वापस आए तो उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है।*पुलिस की भूमिका पर सवाल*मनप्रसाद ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि न्यायालय परिसर में हुई इस चोरी की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस इस मामले में तुरंत FIR दर्ज कर कार्रवाई करे।*क्या पुलिस प्रशासन पीड़ित को न्याय दिलाएगी?*अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन पीड़ित मनप्रसाद को न्याय दिलाती है या नहीं। क्या पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी और चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर पाएगी? हमें उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में न्याय करेगी और पीड़ित को उसका हक दिलाएगी।
मोबाइल नंबर: 7879009598 (देवेंद्र मरकाम, ब्यूरोचिप सरगुजा छत्तीसगढ़)



