रिपोर्टर , कृष्णा ओझा

ब्रेकिंग न्यूज आगरा
एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों ने त्योहार से पूर्व बोनस न मिलने से की हड़ताल।
मध्य रात्रि में बूम बैरियर खोलकर टोल कराया फ्री।
कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी ,किया धरना प्रदर्शन।
कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर अड़े, अधिकारी मानने को तैयार नहीं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भी किया समझाने का प्रयास।
टोल प्रबंधन दे रहा है आश्वाशन।
रविवार की मध्य रात्रि 12:00 बजे से टोल कर्मचारी लगातार डटे हैं हड़ताल पर।