एम डी न्यूज़ जनपद रामपुर **सविनय निवेदन है कि एक जागरूक नागरिक के रूप मे/सांसद प्रतिनिधि के रूप मे आपके संज्ञान मे लाना चाहता हूँ कि हमारे नगर/व* जनपद रामपुर के विभिन्न तहसीलो के शहर/ हाईवे/ रेलवे स्टेशन/आदि पर कई मानसिक रूप से अस्वस्थ मंदबुद्धि अथवा वृद्धजन महिला/पुरुष काफ़ी दिनों से लावारिस अवस्था मे सड़को पर भटक रहे है!कुछ व्यक्ति अत्यंत अस्त व्यस्त गंदे बीमार हालात मे हैजिन्हे देखकर यह प्रतीत होता है!कि न तो, अपने घर का पता जानते हैं,ना ही अपने घर का रास्ता जानते हैं!ना ही अपनी मानसिक स्थिति व्यक्त करपाने मे सक्ष्म हैंइनमें से कई लोगो की स्थिति दयनीय है!उन्हें तत्काल भोजन,चिकित्सा, व आश्रय, की आवश्यकता है!यदि इन्हे समय पर सरकारी संरक्षण प्राप्त नहीं हुआ तो इनके जीवन को खतरा हो सकता है!अत:आपसे विनम्र निवेदन है1•इन व्यक्तियों की चिकित्सा जाँच हेतु मनोचिकित्सक दल भेजा जाय2•यदि आवश्यक हो तो इन्हे मानसिक स्वास्थय संस्थानो जैसे मानसिक चिकित्सालय या ( DMHP) यूनिट मे भर्ती कराया जाय!3• समाज कल्याण विभाग दृारा रैन बसेरा, नारी निकेतन, वृद्धआश्रम, या मान्यता प्राप्त (ngos)के माध्यम से उनकेलिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाय!4•इनकी पहचान व परिजनों से सम्पर्क हेतु पुलिस/प्रशासन की सहायता ली जाय!5• पुलिस की मिसिंग पर्सन वेबसाइट पर इनकी फोटो डलवाई जाय ताकि इनकी पहचान सुनिश्चित हो सके!अत: आपसे अपेक्षा है कि इस मानवीय विषय पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करते हुए सभी ज़रूरतमंद व्यक्तियों की सहायता सुनिश्चित की जाय!सड़को पर निराश्रित घूमते कुछ लोगो के फोटो/वीडियो प्रमाण स्वरूपभवदीयअथर अली खां (सांसद प्रतिनिधि)7लोक सभा रामपुर उत्तर प्रदेशपूर्व सभासद नगर पालिका परिषद बिलासपुरजिला रामपुर *सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से * एम डी न्यूज़ के साथ*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed